Team India’s batsman KL Rahul revealed why he got so emotional after hitting an outstanding ton against England in the first T20I. Rahul while talking to teammate Dinesh Karthik on BCCI tv said that it was a special knock for him as he hit an international ton after two years. Last time KL Rahul hit an international hundred was against England during the test match when he slammed 199 in 2016 in Chennai.
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से करारी शिकस्त देकर और फिर उसके बाद इंग्लैंड को पहले टी-20 में हराकर इस बेहद अहम दौरे पर जीत के साथ आगाज किया है। बल्लेबाजी में केएल राहुल का धमाकेदार शतक भी देखने को मिला। इस मुकाबले में केएल राहुल ने 54 गेंदों पर शानदार नाबाद 101 रन की पारी खेली थी और सभी को हैरान कर दिया था, इस शतक के बाद राहुल मैदान में काफी भावुक भी दिखे थे। मैच के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया है कि आखिर वो क्यों इतने भावुक दिखे।